ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकरसं घर्ष समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन

ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकरसं घर्ष समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन


मोदीनगर। तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर संघर्ष समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन सुबह दिन क्रमिक अनशन में बदल गया। अध्यक्षता ओम त्यागी एडवोकेट व संचालन पवन वीर तेवतिया एडवोकेट द्वारा किया गया। धरना स्थल पर आज वक्ताओं अमित नेहरा, हरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सतीश कुमार एवं जयपाल सैनी द्वारा सुबह 10 बजे क्रमिक अनशन पर बैठे।  जिसका स्वागत अजीत सुमन द्वारा किया गया।


धरनादत्त सभी वकीलों द्वारा सहयोग द्वारा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी कार्यालय की परिक्रमा कर विरोध स्वरूप नारेबाजी की गई। आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमरदीप नेहरा, वेद प्रकाश शर्मा, अशोक कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, तेजवीर सिंह, सुधा रानी, सृष्टि जैन, पुनीत चौधरी, विक्रांत चौधरी, प्रेम राठी, अजय शर्मा, वीपी सिंह, अजय राठी, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार चौधरी, राम कुमार चौधरी, नकुल त्यागी, अनिल चौधरी, सोरम मुद्गल आदि लोग मौजूद रहे।